Published On: Sun, Jun 23rd, 2024

Bihar News : बेगूसराय में हादसा, रेलवे के स्टाफ की मौत; बाइक से घर लौट रहे थे, बोलेरो ने मारी टक्कर


Bihar News: Accident in Begusarai, railway staff died; Was returning home on bike, hit by Bolero

अस्पताल में लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय में तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार रेल कर्मी को कुचल दिया। हादसे में रेल कर्मी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल स्थित एनएच 31 के समीप की है। मृतक रेल कर्मी की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल वार्ड नंबर एक के रहने वाले मोहम्मद नौशाद के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि मो. नौशाद अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। इस हादसे में रेल कर्मी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी। मौके पर सिंघौल थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदस्य पाल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मो. नौशाद हाजीपुर में रेल कर्मी के पद पर कार्यरत थे।

बोलेरो चालक की तलाश में छापेमारी चल रही है

इस संबंध में सिंगल थानेदार अमित कुमार ने बताया है कि शनिवार रात बोलेरो और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में रेलवे के कर्मचारी की मौत हो गई। वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। तभी वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। बोलेरो चालक की तलाश में छापेमारी चल रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का कहना है कि नौशाद घर में इकलौता कमाने का शख्स था।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>