Published On: Wed, Jul 17th, 2024

Bihar News: बेगूसराय में बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप


Bihar News: Electrician died due to electric shock in Begusarai, electricity department accused of negligence

बिजली विभाग के कार्यालय में शव रखकर प्रदर्शन करते परिजन तथा ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने पावर हाउस पहुंचकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होने के बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा गांव की है। मृतक बिजली मिस्त्री की पहचान राजौरा गांव निवासी हरिलाल तांती के बेटे रंजीत तांती के रूप में की गई है।

Trending Videos

स्थानीय लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण रंजीत की मौत हुई है। रंजीत के परिवार को बिजली विभाग द्वारा उचित मुआवजा दिया जाए। इसे लेकर लोग पावर हाउस के कार्यालय में शव को रखकर बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा करने लगे। वहीं, मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली का तार जर्जर रहने के कारण टूट गया था, जिसे ठीक करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा रंजीत तांती को फोन किया गया था। उसी सूचना के आधार पर रंजीत तांती राजौरा में ही बिजली टूटे तार को ठीक कर रहा था। तभी अचानक उस तार में करंट आ गया, जिससे रंजीत तांती को जबरदस्त करंट लग गया। करंट लगते ही रंजीत गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। फिर उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक बिजली विभाग ऑफिस में हंगामा जारी रहेगा। वहीं, इस घटना की सूचना बिजली विभाग द्वारा नगर थाना पुलिस को दी गई। उसके बाद मौके पर नगर थाना पुलिस ने पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने में जुट गई।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>