Bihar News: बेगूसराय में दो बाइक की भीषण टक्कर, हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर घायल
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: बेगूसराय में दो बाइक की भीषण टक्कर, हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर घायल Bihar News: Two bikes collided in Begusarai, one youth died on spot in accident, another seriously injured](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/22/bihar-news-two-bikes-collided-in-begusarai-one-youth-died-on-spot-in-accident-another-seriously-i_14babfaa4bbb7e70fa59b3e537949dd3.jpeg?w=414&dpr=1.0)
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए भगवानपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर मोड़ के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक बाइक सवार की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी राजेश मलिक के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के दिवंगत कांग्रेस पासवान के बेटे अर्जुन कुमार के तौर पर की गई है। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं, सड़क जाम रहने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
बताया जा रहा है कि राजेश मलिक मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में घटनास्थल पर ही राजेश मलिक की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही राजेश के परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल भगवानपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में भगवानपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि दो बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई थी। इस हादसे में एक बाइक सवार राजेश मलिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल युवक का इलाज भगवानपुर पीएचसी में चल रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।