Bihar News : बीमा भारती के पति अवधेश मंडल के कोर्ट में किया सरेंडर, बेटे की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

अवधेश मंडल के भाई संजय कुमार मंडल ने कहा कि इस मामले में गोपाल यादुका के परिजनों ने डीआईजी, एसपी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बताया है कि इस मामले में आरोपी अवधेश मंडल और उनका बेटा राजा नहीं, बल्कि कोई और है।

अवेधश मंडल और बीमा भारती की फाइल फोटो।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
पूर्णिया के चर्चित व्यवसाई गोपाल यादुका हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने सरेंडर कर दिया है। सोमवार को पूर्णिया सिविल कोर्ट स्थित मुख्य न्यायनिक दंडाधिकारी (CJM) कोर्ट में सरेंडर किया है। कोर्ट ने अवधेश मंडल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में आरोपी पुत्र राजा अब भी फरार है।
राजनीति के तहत दोनों को फंसाया गया
मामले में अवधेश मंडल के अधिवक्ता जय हिंद कुमार ने कहा कि गोपाल यादुका हत्याकांड में अवधेश मंडल को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है। इस मामले को लेकर अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर किया और बेल पिटिशन फाइल किया। सीजीएम कोर्ट ने उनके बेल पिटिशन को रिजेक्ट कर दिया है। अब वो सेशन कोर्ट में अपील करेंगे। राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है। अवधेश मंडल के भाई संजय कुमार मंडल ने कहा कि इस मामले में गोपाल यादुका के परिजनों ने डीआईजी, एसपी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बताया है कि इस मामले में आरोपी अवधेश मंडल और उनका बेटा राजा नहीं, बल्कि कोई और है। लेकिन राजनीति के तहत दोनों को फंसाया गया है।
गोपाल यादुका की हत्या का साजिशकर्ता बनाया
पूर्णिया पुलिस ने पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और पुत्र राजा को गोपाल यादुका की हत्या का साजिशकर्ता बनाया है। हत्याकांड के बाद से दोनों फरार थे। इससे पहले दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रूपौली विधानसभा के पूर्व विधायक बीमा भारती के घर पर कुर्की-जब्ती का इश्तेहार चिपकाया था। इसके बाद अवधेश मंडल ने सरेंडर किया।