Bihar News : बिहार सरकार के अधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी, जानिये कौन है आरोपी


अधिकारी और जेल में बंद आरोपी
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
गया जिले के टिकारी अनुमंडल में पदस्थापित एसडीएम को मोबाइल फोन पर जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। मोबाइल नंबर की जांच के बाद पता चला कि हत्या के एक मामले में गया सेन्ट्रल जेल में बंद महिला जिला पार्षद के पति ने जेल से एसडीएम को जान मारने की धमकी दी है। इधर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
आरोपी ने बताया खुद का नाम
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार को गया सेन्ट्रल जेल में बंद एक आरोपी ने मोबाइल से गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी है। टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार ने कोच थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। अपने शिकायत पत्र में एसडीएम ने कहा है कि बीते मंगलवार की सुबह घर से क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे। इसी दौरान एक अनजान नंबर से मोबाइल पर फोन आया। कॉल जब रिसीव किया तो कॉल करने वाले ने कहा कि मेरा नाम विमलेश यादव है और मैं जिला पार्षद हुं। कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी गांव का रहने वाला हूं। उसी दौरान विमलेश यादव ने एसडीएम के साथ गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी।
धमकी का कारण भी बताया
फोन पर एसडीएम सुजीत कुमार को जेल में बंद विमलेश ने कहा कि कोंच में दंगा हो गया है और आप फोन नहीं उठा रहे है। वहीं गाली-ग्लौज करते हुए कहा कि अगर ऐसी स्थिति रही तो जान मार देगे। फोन काटने के बाद जब एसडीएम घटना की सत्यता की जांच के लिए थाना एवं अन्य स्थानों पर फोन किया तो कहीं भी किसी तरह का कोई मामला सामने नहीं पाया गया। जब उक्त फोन नंबर का अवलोकन किया तो पता चला कि विमलेश यादव वर्तमान में गया सेन्ट्रल जेल में बंद है और वह जिला परिषद भी नही है। उसकी पत्नी शरीफ़ा देवी कोंच क्षेत्र संख्या एक से जिला परिषद की सदस्य है। फिलहाल टिकारी एसडीएम ने कोंच थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है।
आरोपी दोहरे हत्याकांड के मामले में जेल है बंद
इस मामले में पुलिस का कहना है कि एसडीएम को धमकी देने वाला आरोपी विमलेश यादव दोहरे हत्याकांड में गया जेल में बंद है। विमलेश यादव विगत 6 मई 2020 को सिंदुआरी गांव में घटित दोहरा हत्याकांड का आरोपी है। आरोपी की पत्नी शरीफा देवी जिला परिषद सदस्य चुनी गई हैं।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस संबंध में कोंच थाने की पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।