{“_id”:”6738b949bda48d31f2026c08″,”slug”:”bihar-news-five-people-of-the-same-family-consumed-poison-in-banka-many-died-bihar-police-investigation-2024-11-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : बिहार में एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया जहर, दंपति सहित तीन की मौत, दो गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Bihar : रोजगार करने के लिए अलग-अलग सहायता समूह से कर्ज लिया था, लेकिन परिस्थिति प्रतिकूल होने के कारण सूद परिवार को पछाड़ने लगा था। ऊपर से सहायता समूह के कर्मियों और ग्रामीणों की प्रताड़ना। अंत में तंग होकर पूरे परिवार ने एक साथ जहर खा लिया।
जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार में कर्ज से परेशान होकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया। इस घटना में माता-पिता और पुत्र की मौत हो गई। बाकी दो में एक की हालत काफी गंभीर है। मामला बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर बलुआ गांव का है। मृतकों की पहचान कन्हैया महतो (40), पत्नी गीता देवी (35) और पुत्र धीरज कुमार (12) के रूप में की गई है। सबिता कुमारी (16) और राकेश कुमार (8) का भागलपुर में इलाज चल रहा है, जहां सबीता की हालत गंभीर है।
कर्ज बढ़कर 20 लाख रुपया हो गया था
घटना के संबंध में मृतक की पुत्री सविता कुमारी ने बताया कि मेरे पिता ने बंधन और एस बंधन बैंक (सहायता ग्रुप) से कर्ज लिया था। बढ़ता सूद और मूलधन मिलाकर लगभग 20 लाख रुपया हो गया था। मेरे पिता जी कर्ज को चुकाने में असमर्थ हो रहे थे, लेकिन कर्मी और ग्रामीण लगातार घर पर आकर हमलोगों को बेइज्जत करते थे।
क़िस्त वाले कर रहे थे परेशान
किस्त वाले इस कदर लगातार परेशान करने लगे लगे थे कि गांव में चलना मुश्किल हो गया था। इसी बात को लेकर पिताजी और मां ने कहा कि मेरा नाम सब जगह नाम खराब हो गया है। मैं अब जी नहीं सकता। फिर पिता जी ने पहले मेरे दोनों भाइयों को, फिर मुझे और फिर खुद मां और फिर पिताजी ने अनाज में डालने वाला टिकिया खा लिया। मेरे छोटे भाई राकेश कुमार ने मुंह में लेने के बाद टिकिया उगल दिया। वही कन्हैया महतो की भाभी बीना देवी ने बताया कि कर्ज से परेशान होकर मेरे देवर गोतनी और बच्चों ने 2:00 बजे रात में जहर खा लिया। मुझे छोटे देवर ने फोन कर कहा कि आइए देखिए इन लोगों ने जहर खा लिया है। फिर सभी लोगों को आननफानन मे रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ज्योति भारती ने प्राथमिक इलाज कर सभी पांच लोगों को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि भागलपुर जाने के क्रम में कन्हैया महतो की मौत रास्ते में ही हो गई। फिर उसकी पत्नी गीता देवी और पुत्र धीरज की इलाज के दौरान मौत हो गई। सबिता कुमारी (16) और राकेश कुमार (8) का भागलपुर में इलाज चल रहा है, जहां सबीता की हालत गंभीर है।