{“_id”:”6758613489b72f56540e9293″,”slug”:”saran-police-mission-mukti-foundation-busted-orchestra-mafia-30-minor-dancers-freed-7-operators-arrested-2024-12-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: बिहार में आर्केस्ट्रा माफिया का भंडाफोड़; 30 नाबालिग नर्तकियां मुक्त, सात संचालक गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
पुलिस की गिरफ्त में आर्केस्ट्रा संचालक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सारण में बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान से बहला-फुसलाकर लाई गई 30 नाबालिग नर्तकियों को मुक्त कराया गया। इस दौरान अश्लील गानों पर डांस कराने वाले सात आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया। दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर सारण पुलिस और मिशन मुक्ति फाउंडेशन की संयुक्त कार्रवाई में यह धरपकड़ हुई।
Trending Videos
ऑपरेशन का व्यापक स्तर पर संचालन
जानकारी के मुताबिक, इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन में अंजनी, मुजौना और परसा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अंजाम दिया गया। इस छापामारी में नाबालिग लड़कियों को अवैध गतिविधियों में झोंकने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ।
गिरफ्तार सात आर्केस्ट्रा संचालकों में वैशाली, सारण और अन्य जिलों के निवासी शामिल हैं। इनके नाम शिव दयाल राम, मंजय राम, आलोक सिंह, उपेंद्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, कासिम हुसैन और प्रद्युमन कुमार बताए गए हैं।
दलालों के झांसे में फंसी लड़कियां
दिल्ली स्थित मिशन मुक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष त्रिवेणी आचार्य ने बताया कि शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। दलाल लड़कियों और उनके अभिभावकों को फिल्मों और एलबम में काम दिलाने का झांसा देकर उगाही करते थे। इन्हें आर्केस्ट्रा संचालकों के हाथ बेच दिया जाता था, जहां उन्हें अश्लील गानों पर नृत्य करने के लिए मजबूर किया जाता था।
रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रमुख बातें
बरामद लड़कियां: 30 लड़कियों में से 18 पश्चिम बंगाल, आठ राजस्थान और चार बिहार की थीं। सभी को चाइल्ड केयर सेंटर भेजा जाएगा।
गिरफ्तार आर्केस्ट्रा संचालक: आरोपियों पर मानव तस्करी, यौन शोषण और अन्य अपराधों में लिप्त होने के आरोप हैं।
समाज और पुलिस की संयुक्त भूमिका
रेस्क्यू ऑपरेशन में मिशन मुक्ति फाउंडेशन, नारायणी सेवा संस्थान और अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने पुलिस का सहयोग किया। इस अभियान में रेस्क्यू फाउंडेशन के जांच अधिकारी अक्षय पांडेय, नारायणी सेवा संस्थान के अखलेंद्र कुमार सिंह और परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार आदि अधिकारी प्रमुखता से शामिल रहे।