Published On: Sun, Dec 22nd, 2024

Bihar News: बिहार के बड़े सरकारी अस्पताल में नौकरी के नाम पर ठगी का खेल, 40 डेटा ऑपरेटर की बहाली का लिस्ट


Bihar News: Cheating in the name of job in Darbhanga, list of reinstatement of 40 data operators

दरभंगा स्थित डीएमसीएच में फर्जी नामांकन का मामला आया सामने।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। डीएमसीएच अधीक्षक के नाम पर बदमाश ठगी कर रहे थे। बदमाशों ने डीएमसीएच अधीक्षक के नाम परफर्जी डेटा ऑपरेटर की बहाली लिस्ट वायरल हो रहा है। इस लिस्ट में चालीस अभ्यर्थियों का नाम अंकित है। शामिल अभ्यर्थियों का दावा ही कि डेटा ऑपरेटर की बहाली के लिए डेढ़ लाख रुपये का डिमांड किया जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि डीएमसीएच अधीक्षक के नाम से बहाली के लिए निकाली गई लिस्ट में एक भी अभ्यर्थी दरभंगा जिले का शामिल नहीं है। साथ ही यह बहाली डीएमसीएच को छोड़कर प्रखंड स्तर के अस्पतालों के लिए डेटा ऑपरेटर के लिए हो रही है। इस पत्र के मिलते ही डीएमसीएच की अधीक्षक डॉ अलका झा ने दरभंगा पुलिस को लिस्ट देकर कार्रवाई करने को कहा है।  

Trending Videos

डीएमसीएच अधीक्षक के लेटर पैड का इस्तेमाल किया

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने डीएमसीएच अधीक्षक के लेटर पैड का इस्तेमाल किया है। आवेदकों से नौकरी के बदले डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की हो रही थी। लोग ठगी के इस जाल में फंसते कि उससे पहले इसकी जानकारी डीएमसीएच प्रशासन को मिल गई। इसके बाद अधीक्षक डाॅ. अलका झा ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। इधर, कुछ लोग इसमें मामले का तार डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के सफेदपोशों से भी जोड़ रहे हैं। अधीक्षक कार्यालय के कई कर्मी नौकरी, ट्रांसफर-पोस्टिंग, टेंडर मैनेज आदि के नाम पर अवैध उगाही कर रहे। 

यह वायरल पत्र मिलते ही खलबली मच गई

कुछ समय पहले ऐसा ही मामला डीएमसीएच में आया था। इसमें लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर की एक महिला से भी डाटा आपरेटर की नौकरी का फार्म भरने के नाम पर सात हजार रुपये की ठगी कर ली गई थी। इस मामले के सामने आने के बाद भी अस्पताल में कर्मियों और अधिकारियों के बीच खलबली मच गई थी। लेकिन, कुछ दिनों बाद यह मामला शांत हो गया था। अब एक और मामला के सामने आते ही एक बार फिर अस्पताल में यह वायरल पत्र मिलते ही खलबली मच गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अलका झा ने कहा कि यह पत्र पूरी तरीके से फर्जी है। पत्र को सामने आते ही मैंने दरभंगा पुलिस को जांच कर कार्रवाई की अपील की है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>