Bihar News: बिहार के बड़े सरकारी अस्पताल में नौकरी के नाम पर ठगी का खेल, 40 डेटा ऑपरेटर की बहाली का लिस्ट


दरभंगा स्थित डीएमसीएच में फर्जी नामांकन का मामला आया सामने।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। डीएमसीएच अधीक्षक के नाम पर बदमाश ठगी कर रहे थे। बदमाशों ने डीएमसीएच अधीक्षक के नाम परफर्जी डेटा ऑपरेटर की बहाली लिस्ट वायरल हो रहा है। इस लिस्ट में चालीस अभ्यर्थियों का नाम अंकित है। शामिल अभ्यर्थियों का दावा ही कि डेटा ऑपरेटर की बहाली के लिए डेढ़ लाख रुपये का डिमांड किया जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि डीएमसीएच अधीक्षक के नाम से बहाली के लिए निकाली गई लिस्ट में एक भी अभ्यर्थी दरभंगा जिले का शामिल नहीं है। साथ ही यह बहाली डीएमसीएच को छोड़कर प्रखंड स्तर के अस्पतालों के लिए डेटा ऑपरेटर के लिए हो रही है। इस पत्र के मिलते ही डीएमसीएच की अधीक्षक डॉ अलका झा ने दरभंगा पुलिस को लिस्ट देकर कार्रवाई करने को कहा है।