{“_id”:”6760450b03c56a7eef06f278″,”slug”:”samastipur-news-engineer-died-after-falling-from-16th-floor-in-bengaluru-family-members-call-it-murder-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: बिहार के इंजीनियर की बेंगलुरु में संदिग्ध मौत, 16वीं मंजिल से नीचे गिरा था, परिजनों ने बताया हत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक इंजीनियर रवि कुमार (फाइल), शव पहुंचने पर घर के पास जमा हुई भीड़ – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समस्तीपुर जिले के सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि कुमार की बेंगलुरु में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इससे उनका परिवार और पूरे मोहल्ला गहरे सदमे में है। रवि के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या का मामला बताया है। सोमवार को जब उनका शव समस्तीपुर पहुंचा, तो परिवार और इलाके में कोहराम मच गया। मृतक रवि कुमार (34) समस्तीपुर के वार्ड-36 बहादुरपुर मोहल्ला निवासी और रिटायर्ड रेलकर्मी दिनेश राय के बेटे थे।
Trending Videos
16वीं मंजिल से गिरने से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, रवि बेंगलुरु के येलहांका स्थित आरएमजेड गैलरिया अपार्टमेंट में रहते थे। वह एक ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। शनिवार सुबह उनका शव अपार्टमेंट के नीचे बरामद हुआ। स्थानीय गार्ड ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए कार्रवाई की, लेकिन मृतक के परिजनों ने इसे साजिश के तहत की गई हत्या बताया।
परिवार ने जताया हत्या का शक
रवि के चाचा उमेश कुमार और छोटे भाई शिव कुमार ने बताया कि रवि के साथ अपार्टमेंट में तीन अन्य लोग भी रहते थे, जो घटना के बाद से फरार हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह आत्महत्या होती तो कोई सुसाइड नोट जरूर मिलता। रवि को कंपनी के हिसाब-किताब के लिए बुलाया गया था। यह स्पष्ट है कि उन्हें धोखे से मारा गया और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि बेंगलुरु पुलिस ने शव सौंपने में आनाकानी की और देर रात तक घटना की जानकारी दी।
शादी के बाद टूटा परिवार का सपना
रवि की शादी पिछले साल ही हुई थी। उनकी पत्नी समस्तीपुर में रहती थीं और पति की मौत की खबर सुनने के बाद बेहोशी की हालत में चली गई हैं। रवि के परिवार में कोहराम मचा है और उनकी मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। रवि की मौत ने उनके पूरे परिवार की उम्मीदें तोड़ दीं।
पुलिस और सरकार से न्याय की अपील
रवि के परिजनों ने बिहार और कर्नाटक सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि बेंगलुरु पुलिस रवि की मौत को आत्महत्या के रूप में देख रही है, लेकिन सबूत और परिस्थितियां साफ तौर पर साजिश और हत्या की ओर इशारा करती हैं। परिजनों ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला, तो वे उच्च स्तर पर शिकायत दर्ज कराएंगे।
संदिग्ध स्थिति ने खड़े किए सवाल
परिजनों ने यह भी बताया कि घटना के दिन रवि के सहकर्मी और अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोग गायब थे, जिससे संदेह और गहरा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन परिजन अब भी न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं।