Bihar News : बारात की तरह 40 गाड़ियां सजाकर आई आयकर विभाग और ईडी की टीम, मोतिहारी में मच गया हड़कंप


मोतिहारी में इसी परिसर के अंदर चालीस गाड़ियों का काफिला पहुंचा है।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
शादी-ब्याह का सीजन है तो लोगों को लगा कि 40 गाड़ियां बारात लेकर कहीं जाते समय यहां रुक गई होंगी। बारात की तरह ही तैयारी में आए थे सभी। जब गाड़ियों से निकले लोगों ने पहचान आयकर और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के रूप में दी तो हड़कंप मच गया। इस दल ने मोतिहारी के प्रसिद्ध रिपु राज ब्रांड चावल निर्माता के मिल पर धावा बोला है। यह टीम बाकायदा बारात का बैनर लगा कर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की सूचना पर जांच के लिए यह टीम पहुंची है। कम समय मे अकूत संपति अर्जित करने का मामला है।
खबर अपडेट हो रही है…