Bihar News: बाजार से लौट रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, मौके पर मौत; परिवार में मचा कोहराम
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले के श्रीपुर थानाक्षेत्र के हाथी खाल गांव के पास शुक्रवार सुबह एक हादसा हुआ, जिसमें बाइक चालक युवक की मौत हो गई। युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे विशाल सेमल के पेड़ से टकरा गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बाजार से लौट रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान हाथी खाल गांव के जगरनाथ यादव के 35 वर्षीय बेटे पिंटू यादव के रूप में हुई है। पिंटू यादव श्रीपुर बाजार से घर लौट रहा था, जब यह हादसा हुआ। बाइक के क्षतिग्रस्त होने के बाद सुबह की सैर पर निकले कुछ स्थानीय युवक घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ही इस घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
पिंटू यादव की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उनके पिता जगरनाथ यादव तो रोते हुए जमीन पर गिर पड़े, जबकि मां ज्ञानती देवी बेहोश हो गईं। स्थानीय जिला पार्षद इंदू देवी और अन्य महिलाएं बेहोश पड़ी मां को संभालने में जुट गईं। इसके अलावा पिंटू की नवविवाहिता पत्नी बैजंती देवी भी अपने पति की मौत से शोकाकुल होकर बेहोश हो गई।
उड़ीसा में नौकरी करता था युवक
परिजनों ने बताया कि पिंटू यादव उड़ीसा राज्य के झांसु गोला स्थित जेएसडब्ल्यू कंपनी में मोबाइल क्रेन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। दीपावली और छठ के अवसर पर वह घर आया था और उड़ीसा वापस जाने वाला था।
शादी को हुए थे महज 11 महीने
पिंटू यादव की शादी पिछले साल दिसंबर में मीरगंज थाने के सेमरांव गांव निवासी सकलदेव यादव की बेटी बैजंती कुमारी से हुई थी। महज 11 महीने पहले हुई इस शादी के बाद पिंटू नौकरी पर लौट गया था। अब दीपावली-छठ की छुट्टियां बिताकर वापस जाने वाला था, लेकिन दुर्भाग्यवश वह हादसे का शिकार हो गया।