Published On: Wed, Aug 7th, 2024

Bihar News: बाइक सवार भाई-बहन को ट्रैक्टर ने कुचला, युवक की मौत; सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रही थी युवती


Nalanda: A tractor crushed a brother and sister riding a bike young man died Bihar Constable recruitment exam

मृतक तुफान कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नालंदा में बुधवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मामला नूरसराय थानाक्षेत्र के चौहान मोड़ के पास का है। मृतक की पहचान नूरसराय थानाक्षेत्र के बाराखुर्द निवासी देवानंद पासवान के बेटे तूफान कुमार (25) के रूप में की गई है। जबकि जख्मी युवती थरथरी थानाक्षेत्र के करियावां गांव निवासी मनोज पासवान की बेटी माधुरी कुमारी है। दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई-बहन हैं।

Trending Videos

 

घटना को लेकर परिजन ने बताया कि तूफान कुमार, अपनी फुफेरी बहन माधुरी कुमारी को बाइक से शेखपुरा सिपाही भर्ती की परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहा था। इसी बीच रास्ते में चौहान मोड़ के पास पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस घटना में तूफान कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि माधुरी कुमारी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से मिली। वहीं, मौत की खबर सुन सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों की चीख पुकार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया।


 

इधर, नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, जख्मी युवती को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। साथ ही ट्रैक्टर को जब्त करते हुए वाहन नंबर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>