Published On: Sat, Dec 21st, 2024

Bihar News: बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला; एक की मौत, दो की हालत गंभीर


Aurangabad News: 3 bike riders were crushed by unknown vehicle, one died, two are in critical condition

अस्पताल में इलाजरत घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के नरची के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया, जिससे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

Trending Videos

 

हादसे में एक की मौत, दो घायल

जानकारी के अनुसार, तीनों युवक मजदूरी करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उन्हें रौंदते हुए भाग निकला। इस हादसे में बाइक सवार औरंगाबाद प्रखंड के जम्होर निवासी उदय मेहता के बेटे ज्योति प्रकाश (25) की मौत हो गई। वहीं, अन्य दो घायल युवकों की पहचान जम्होर के विपुल कुमार और एक अन्य युवक के रूप में हुई है।

 

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस ने तीनों युवकों को देव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि इलाज के दौरान ज्योति प्रकाश की मौत हो गई, जबकि विपुल कुमार और अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

शोक में डूबा परिवार

हादसे के बाद मृतक युवक के परिवार में गम का माहौल है। परिवार वाले अपने बेटे की असामयिक मृत्यु से गहरे सदमे में हैं। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, देव थाना पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन के चालक की तलाश में जुटी हुई है, ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>