Published On: Thu, Jan 2nd, 2025

Bihar News: बाइक और साइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत, सर्दी में पूरी रात घटना स्थल पर पड़े रहे दोनों


Bihar Two people died collision between bike and bicycle Rohtas both remained lying at spot throughout night

मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मतकुटिया गांव के समीप मोटर साइकिल और साइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है। घटना बुधवार देर रात की बताई जाती है और दोनों युवकों की मौत घटना स्थल पर ही होने की बात सामने आ रही है।

Trending Videos

बताया जाता है कि बाइक चालक रामविलास पासवान अपने मोटर साइकिल से बुधवार देर रात गांव लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक साइकिल से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों सड़क के किनारे अचेत अवस्था में पूरी रात पड़े रहे और तत्काल इलाज न मिलने के कारण घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर रात में ही घटना की जानकारी मिलती तो शायद दोनों की जान बच सकती थी। लेकिन घटना की जानकारी लोगों को गुरुवार सुबह लगी और खून के अत्यधिक बहाव व कड़ाके की ठंड में दोनों की जान चली गई। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई और घटना की सूचना पर पहुंची चुटिया थाने की पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बाइक चालक रामविलास पासवान गांव पंडुका के निवासी बताए जाते हैं तथा 50 वर्षीय साइकिल सवार सुरेश शाह गांव मतकुटिया के रहने वाले हैं। मामले में चुटिया थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा उनके लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>