Published On: Sat, Jan 4th, 2025

Bihar News: बहनोई के साथ इलाज कराने जा रही नव विवाहिता की सड़क हादसे में मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल


Bihar news Bettiah Bihar news woman going treatment brother in law road accidend in dead today news in hindi

अस्पताल मे इलाजरत महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेतिया में बहनोई के साथ इलाज कराने जा रही एक नव विवाहिता की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना जिले के लौरिया चनपटिया मुख्य मार्ग स्थित राजेश्वर राव नंदनगढ़ महाविद्यालय के पास की है। मृतका की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तिपुर गांव के मदन शाह की 20 वर्षीय पत्नी चांदनी देवी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।

Trending Videos

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका अपने बहनोई के साथ अपने मायका कटिया वार्ड नंबर 1 से अपनी बड़ी बहन इंदु देवी के पति भोला साह के साथ इलाज कराने के लिए बाइक से बेतिया जा रही थी। तभी बाइक सवार को एक अनियंत्रित ट्रक से धक्का लग गया और महिला सड़क पर सिर के बल गिर गई। सड़क पर गिरने के दौरान उसके माथे में गंभीर चोट लग गई। आनन-फानन मे घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पति बाहर रहकर मजदूरी करता है, जो अभी बाहर है। घटना स्थल पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा सहित प्रबुद्ध लोगों ने प्रशासन से मृतका के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। इधर, थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>