{“_id”:”67794e7aa7f42a1ad705aca0″,”slug”:”bihar-bsp-leader-son-dies-under-suspicious-circumstances-in-chhapra-talked-his-father-shortly-before-incident-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: बसपा नेता के बेटे की संदेहास्पद स्थिति में मौत, घटना से कुछ देर पहले पिता से की थी बात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
परिजन और मृतक युवक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छपरा में संदेहास्पद स्थिति में बसपा नेता के बेटे की मौत होने के बाद स्थानीय थाना क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय अमनौर थाना क्षेत्र के पर्यटक स्थल के दक्षिण अमनौर से पहाड़पुर जाने वाली सड़क पर एचपी गैस एजेंसी के निकट खून से लथपथ एक अधमरा युवक बेहोशी की हालत में गिरा था, जबकि बाइक सड़क किनारे पड़ी हुई थी।
Trending Videos
घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। राहगीरों द्वारा देखे जाने के बाद शोर मचाया गया, तब जाकर स्थानीय ग्रामीण दौड़े-दौड़े पहुंचे। उसके बाद आनन-फानन में परिजनों को सूचना देने के साथ ही स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआन बिश्वम्भर पहाड़पुर गांव निवासी सह बसपा नेता अजुर्नराम के 22 वर्षीय पुत्र अंकित भारती के रूप में हुई है।
इस संबंध में अमनौर थाने में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना से हुई है। क्योंकि युवक जहां पर गिरा हुआ था, वहां बिजली पोल के साथ-साथ एक जामुन का पेड़ भी है। शव को देखने से प्रथम दृष्टया यही प्रतीत हो रहा है कि अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल चलाने के कारण ठोकर लगी होगी। उसके बाद ही उसकी मौत हो गई है।
मृत युवक छपरा में रहकर स्नातक की पढ़ाई करता था। उसके मृत्यु से माता-पिता सहित परिवार ने एक होनहार पुत्र को खो दिया है। मौत की खबर मिलते ही माता, पिता, भाई और बहन सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हो रहा है। परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव में मातम छा गया है।
मृत युवक के पिता अर्जुनराम ने बताया कि घर से लगभग तीन बजे दिन में बाजार जाने के लिए था। घटना से कुछ देर पहले फोन पर बातचीत हुई थी, जिस दौरान बताया कि ब्राह्मण टोली के पास हैं। हालांकि, कुछ देर में घर आ रहा हूं। हालांकि, वहां पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिता जी से बात करने के बाद किसी और का कॉल आ गया, जल्दबाजी में वह मोटर साइकिल से तेज गति में निकल गया। उसके कुछ देर के बाद सड़क पर गिरे होने की जानकारी मिली तो आनन-फानन में उसको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।