Bihar News: बरात जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत गंभीर, एक ही बाइक पर सवार थे तीन किशोर


हादसे के बाद पीड़ित परिजन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में बराती जा रहे दो युवक की सड़क हादसे मौत हो गई है, जबकि एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना बगहा पुलिस जिले के रामनगर-नरकटियागंज मुख्य सड़क पर दिउलिया मोड़ के समीप की है। यहां भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मचा है।
बताया जा रहा है कि TVS राइडर बाइक पर सवार होकर तीन युवक बारात में शामिल होने सीरिसिया जा रहें थे। इसी दौरान बेलगाम बोलेरो की ठोकर में तीनों सड़क किनारे जा गिरे। मौके पर दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की हालत बेहद गंभीर है, रामनगर PHC में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज़ के लिए GMCH बेतिया रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान लौरिया के गोबरौरा निवासी राहुल कुमार 13 वर्षीय और लड्डू कुमार 12 वर्षीय के रूप मे की गई।
घटना की पुष्टि करते हुए रामनगर PHC के चिकित्सा पदाधिकारी डीएस आर्या ने बताया कि रामनगर-नरकटियागंज मुख्य सड़क पर दिउलिया मोड़ पर बीती रात करीब 12:30 बजे की घटना में बाइक सवार तीन युवकों में से दो युवकों की घटनास्थल पर चुकी थी। तीसरे को गंभीर हालत में 112 पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया था। गंभीर हालत में तीसरे युवक कों GMCH बेतिया रेफर किया गया है तथा मृतकों के परिजनों कों सूचित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि तीन लोगों के सवार होने के कारण नियंत्रण खोने पर तेज़ रफ्तार बोलेरो से टक्कर हो गई है। आगे बताते चले बिहार के कई जिलों मे मौसम नें करवट लें लिया है और सुबह शाम चंपारण के कई इलाका कोहरे कि चादर में सिमटा जा रहा है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आधी रात कों कोहरे के बीच ओवर लोड बाइक सवार कि बोलेरो गाड़ी से हुई टक्कर में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमे दो लोगों की मौत है, जबकि तीसरे की स्थिति अभी भी नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों में चित्कार मचा हुआ है।