Published On: Sun, Dec 29th, 2024

Bihar News: बरनवाल समाज की राजनीति में हो भागीदारी, सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष सड़कों पर उतरे


There should be participation in Baranwal society's politics

बरनवाल समाज की राजनीति में हो भागीदारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पारंपरिक वेशभूषा में गया की सड़कों पर उतर कर बरनवाल समाज की एकता के साथ-साथ आपनी ताकत दिखाया। जिसका नेतृत्व जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश नेता राजू वर्णवाल ने की।

Trending Videos

बरनवाल समाज के द्वारा गाजेबाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े व रथ पर सवार होकर समाज की महिलाएं चल रही थी, जिससे शहर की सड़कों पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। हजारों की संख्या में पारंपरिक वेशभूषा में महिला-पुरुष, बच्चे-बूढ़े शामिल हुए। शोभा यात्रा विभिन्न सड़क मार्ग से होकर आजाद पार्क पहुंची।

चट्टानी एकता का दे रहे हैं संदेश 

वहीं शोभायात्रा में शामिल महिला नवीता राज ने बताया कि बरनवाल समाज का दो दिवसीय अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसे लेकर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई है, जिसमें समाज के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं। इस दौरान समाज के बच्चों के बीच डांस, चित्रकला, संगीत सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था।

राजनीति अधिकारों को लेकर है मुख्य उद्देश्य 

उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य अपने राजनीतिक अधिकारों को लेना है, इसे लेकर दूर-दूर से लोग शामिल हुए हैं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी कार्यक्रम में शामिल हुए है, इसे लेकर आजाद पार्क में भव्य मंच बनाया गया है, जहां समाज के अधिकार और हित को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>