Published On: Wed, Jan 1st, 2025

Bihar News : बदल गया पटना के विद्यालयों का समय, डीएम ने जारी किये आदेश; जानिए अब क्या है टाइमिंग


School Time Table : School timings changed Patna temprature patna DM dr chandrashekhar singh bihar news today

पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बढ़ते ठंढ और कम तापमान को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने गुरूवार से सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के समय सारणी में परिवर्तन किया है। नये आदेश के अनुसार विद्यालय का समय सुबह 9 बजे के बाद और शाम के 4:00 बजे के पहले तक ही संचालित किये जाएंगे। यह आदेश पटना जिले में 2 जनवरी से 6 जनवरी तक प्रभावी  रहेगा।

Trending Videos

इस वजह से बदल गया अब स्कूल का समय 

इस संबंध में पटना के डीएम जिला दंडाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि पटना में अधिक ठंड और विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसलिए इसको देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों ( फ्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित ) में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 9:00 बजे से पहले और अपराह्न 4:00 बजे के बाद प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को आदेश जारी करते हुए कहा कि इस आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करें। जारी किये पत्र के अनुसार प्री बोर्ड या बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं या परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। यह आदेश पटना जिले में 2 जनवरी से 6 जनवरी तक प्रभावी  रहेगा।

                          

                                     

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>