Published On: Wed, Jul 31st, 2024

Bihar News: बच्चों के मामूली झगड़े ने लिया खूनी रूप, बेगूसराय में दबंग पड़ोसी ने पीट-पीट कर की महिला की हत्या


Begusarai News: Minor quarrel between children took a bloody turn, domineering neighbor beat woman to death

पुलिस को जानकारी देते मृतका के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय में भोज खाने के दौरान दो बच्चों के मामूली झगड़े के विवाद में दबंग पड़ोसी ने एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, महिला की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा वार्ड-29 की है। मृत महिला की पहचान बाघ वार्ड-29 निवासी उपेंद्र महतो की पत्नी चिंता देवी के रूप में की गई है।

Trending Videos

इस घटना को लेकर मृतका के पति उपेंद्र महतो ने बताया कि भोज खाने के दौरान दो बच्चों के बीच मामूली झगड़े के दौरान मारपीट हो गई थी। तभी इसकी शिकायत केशव महतो से कहने के लिए गए तो इसी से नाराज होकर केशव महतो के पूरे परिवार ने घर में घुसकर लाठी-डंडे से मेरी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इस पिटाई से मेरी पत्नी की मौत हो गई। जबकि बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लोहिया नगर थाना पुलिस को दी। सूचना पर लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।

इधर, सदर डीएसपी वन सुबोध कुमार ने बताया कि उपेंद्र महतो और केशव महतो के बच्चों के बीच मामूली विवाद हुआ था। तभी उपेंद्र महतो की पत्नी केशव महतो से शिकायत करने के लिए गई। इसी दौरान केशव महतो अपने परिवार के साथ मिलकर उपेंद्र महतो की पत्नी और उसके बच्चे के साथ मारपीट करने लगे। इस मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दो बच्चे भी मामूली रूप से इस मारपीट में घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>