{“_id”:”6762cdc78a22582a8f0f2fe6″,”slug”:”samastipur-news-body-of-young-man-found-tied-to-railing-on-banks-of-budhi-gandak-river-murder-alleged-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: फोन आने पर युवक घर से निकल गया था बाहर, नदी किनारे रेलिंग से बंधा मिला शव; हत्या का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक प्रिंस कुमार – फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
समस्तीपुर जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब बूढ़ी गंडक नदी के किनारे रेलिंग से बंधा हुआ एक शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 19 वर्षीय प्रिंस कुमार के रूप में की गई है, जो गांव के भालू शाह का बेटा था। युवक को गमछे के सहारे रेलिंग से बांधने और पीट-पीट कर उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
Trending Videos
फोन आने पर घर से निकल गया था प्रिंस
मृतक के बड़े भाई विशाल कुमार ने बताया कि उनका भाई डिहुली प्लांट के पास ढाबा चलाता था। हाल ही में लग्न समारोह में खाना बनाने का काम कर रहा था। बुधवार रात करीब 10 बजे वह खाना खाकर सोने जा रहा था, लेकिन तभी उसे एक फोन कॉल आया और वह घर से बाहर निकल गया। परिवार के लोग उसे बाहर जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन वह फिर भी निकल पड़ा।
बड़ी देर तक घर नहीं लौटने के बाद परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस दौरान बुधवार को किसी ने सूचना दी कि बूढ़ी गंडक नदी के डिहुली डिहवार स्थान के पास एक शव रेलिंग से बंधा हुआ है। जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि उनके भाई प्रिंस की पीट-पीट कर हत्या की गई थी और शव को रेलिंग से गमछे के सहारे बांध दिया गया था।
प्रिंस को मिली थी धमकी
विशाल कुमार ने बताया कि पुलिस ने उन्हें बताया था कि प्रिंस को तीन दिन पहले कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि वह धमकी देने वाले लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए। उन्होंने मामले की रिपोर्ट अंगार घाट थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई है।
पुलिस कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही अंगार घाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने फोरेंसिक विभाग की टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई। इधर, दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, परिवार के लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रिंस कुमार की हत्या के कारणों और आरोपियों के बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है।