Bihar News: फास्ट फूड की दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति; दमकल टीम की देरी पर लोगों ने जताई नाराजगी


घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थानाक्षेत्र स्थित दुबहा पंचायत के चकजोहरा बाजार में मंगलवार रात एक फास्ट फूड दुकान में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया। यह घटना असामाजिक तत्वों द्वारा की गई आगजनी का परिणाम बताई जा रही है। विक्रम महतो की फास्ट फूड की दुकान और घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
जानकारी के मुताबिक, विक्रम महतो अपने परिवार का भरण-पोषण फास्ट फूड बेचकर करते थे। मंगलवार रात वह अपने निजी काम से पुराने घर गए हुए थे। इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने उनके घर और दुकान में आग लगा दी। आग ने विक्रम महतो की दुकान और घर को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
आगजनी की चपेट में आने से विक्रम महतो के साथ-साथ प्रदीप शर्मा के बेटे राजू शर्मा की लकड़ी और इलेक्ट्रॉनिक मशीनें भी जलकर राख हो गईं। आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 और फायर बिग्रेड को सूचित किया। लेकिन दमकल टीम मौके पर समय से नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी व्याप्त हो गई। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। इस घटना के बाद भाजपा के स्थानीय नेता ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग करते हुए अंचल अधिकारी से सहायता की अपील की।
मोहिउद्दीन नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा घटना के संबंध में एक आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।