Bihar News : प्रशांत किशोर ने किस सांसद के संस्कार और चरित्र पर उठाई उंगली, कहा- सांसद कम, बाहुबली ज्यादा हैं


प्रशांत किशोर और सुधाकर सिंह
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
आगामी उपचुनाव से पहले जन सुराज के सूत्रधार और स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर जन संवाद और प्रचार में लगातार सक्रिय हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रशांत किशोर ने रामगढ़ में जन सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने क्षेत्र की जनता से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अगर जनता चाहती है कि लालू जी का फिर से जंगलराज चले, तो उन्हें वोट दे दें। अगर जनता चाहती है कि भूमि सर्वेक्षण होता रहे और आपके जमीन के मालिकाना हक को लेकर झगड़ा हो, अगर जनता चाहती है कि हर जगह भ्रष्टाचार होता रहे और नीतीश का राज चलता रहे, तो एनडीए को वोट दें।
सुधाकर सिंह पर भी जमकर बरसे
प्रशांत किशोर ने जन संवाद के बाद मीडिया से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने रामगढ़ के सांसद पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि रामगढ़ के सांसद का कार्यकाल जनता की सेवा और उनकी आवाज उठाने के लिए है, न कि धमकी देने के लिए। यदि सांसद जनता या किसी भी नेता को धमकी देते हैं, तो यह उनके संस्कार और चरित्र को दिखाता है कि वे सांसद कम, बाहुबली ज्यादा हैं।