Published On: Wed, Dec 25th, 2024

Bihar News : प्रधानमंत्री करेंगे बिहार के वीर बालक को सम्मानित, नदी में डूब रहे तीन बच्चों की बचाई थी जान


Bihar News : PM narendra modi will honour Saurav with bravery award sekhpura bihar hindi news today news

पीएम नरेन्द्र मोदी और वीर बालक सौरव कुमार।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


 बिहार के एक बच्चे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्मानित करेंगे, क्यों कि उन बच्चे का नाम प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर बालक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। वह वीर बालक 

Trending Videos

शेखपुरा जिले के शेखपुरसराय प्रखंड अंतर्गत बेलाव पंचायत के किशनपुर गांव निवासी पिंटू राउत का पुत्र सौरभ कुमार (10) है। यह पुरस्कार उन्हें 26 दिसंबर 2024 को नयी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में वीर बालक दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रदान किया जाएगा। सौरभ कुमार शेखोपुरसराय प्रखंड स्थित बेलाव पंचायत के किशनपुर गांव के रहने वाले हैं। सौरव इसी वर्ष अपने गांव के तालाब में डूब रहे तीन बच्चों की अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई थी। इस कार्य के लिए  उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

गांव के तालाब में डूब रहे तीन बच्चों की बचाई थी जान 

 बालक सौरभ की बहादुरी की जानकारी मिलते ही 10 अगस्त को जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास अपने कार्यालय में बुलाकर उसे पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर बाल पुरस्कार के लिए उनके नाम की अनुशंसा भी की। जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक स्वेता कौर के पत्र पर तत्कालीन जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने 15 अगस्त की झंडा मैदान में भी सौरव को सम्मानित किया था। जिला बाल संरक्षण इकाई का प्रयास का परिणाम यह रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौरभ को वीर बाल दिवस पर सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सौरभ से संवाद भी करेंगे। साथ ही वीर बाल दिवस पर देश के बच्चों को संबोधित भी करेंगे।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>