{“_id”:”676c288ff37cd59fd605d302″,”slug”:”bihar-news-cdpo-suspended-in-purnea-accused-of-fake-signature-embezzlement-illegal-recovery-bihar-police-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : प्रत्येक केंद्र से वसूलती थी तीन-तीन हजार रुपये, अब विभाग ने की कार्रवाई; सीडीपीओ हुई निलंबित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पूर्णिया के बनमनखी की सीडीपीओ और पूर्णिया की प्रभारी डीपीओ अनिता कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। कटिहार के बारसोई में सीडीपीओ रहते हुए उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे, जिसपर आंगनबाड़ी केंद्रों पर आपूर्ति किए जाने वाले पोषाहार में गड़बड़ी का आरोप था। उन्होंने बारसोई में अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी चावल की गबन की थी, जिसमें उन्होंने बड़े पैमाने पर राशि का दुरुपयोग किया था। इसके अलावा, उन पर रिश्वत लेने और अपने पद का दुरुपयोग करने के भी आरोप हैं।
Trending Videos
प्रत्येक केंद्र से वसूलती थी तीन हजार रुपये
इस संबंध में अधिकारी का कहना है कि अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा अनिता कुमारी के मामले से जुड़े सभी आरोपों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अनिता कुमारी के विरूद्ध प्राप्त वायरल विडियो की जांच जिलास्तर पर संयुक्त जांच दल द्वारा की गयी है एवं समिति द्वारा अपने निष्कर्ष एवं अपने मंतव्य में वायरल ऑडियो क्लिप वार्ता आरोपित पदाधिकारी एवं मंजर आलम (सेविका पति) के बीच होने तथा उक्त ऑडियो क्लिप में लेने देने की वार्ता होने तथा प्रति केन्द्रवार 3000/- रूपये की वसूली की बात होने की स्थिति में पायी गयी है। आरोपित पदाधिकारी ने संयुक्त जांच दल को ऑडियो क्लिप में अपनी आवाज होने तथा मंजर नाम के व्यक्ति (सेविका का पति) से बात किये जाने का लिखित बयान भी दिया गया है। उक्त से अनिता कुमारी के विरूद्ध घोर अवचार या घुसखोरी एवं भ्रष्टाचार में संलिप्तता के प्रथम द्रष्ट्या पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध है।
होगी कड़ी कार्रवाई
निलंबन के आदेश में कहा गया है कि अनीता कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, और उन्हें अपने पद के सभी अधिकारों और सुविधाओं से वंचित किया जाता है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है, और अनीता कुमारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अनीता कुमारी के खिलाफ जांच की जा रही है, और उन्हें अपने पद से हटा दिया गया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि अनीता कुमारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और उन्हें अपने कृत्यों के लिए दंडित किया जाएगा।