Bihar News: पोखर में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबकर मौत, परिजनों को रोकर बुरा हाल; मुखिया ने ढांढस दिलाया


घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पोखर में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर केनगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता, एसआई पूजा गुप्ता सदलबल के साथ पहुंचे, लेकिन परिजनों ने लाश का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। मृतक की पहचान आदमपुर वार्ड 1 निवासी मो सोहराब के पुत्र कोनेन रजा (15 वर्ष) और दूसरे मो इम्तियाज के पुत्री खुशी खातून (14 वर्ष) के रूप में की गई है।
Trending Videos
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों पोखर गढ़ी पोखर में नहाने के क्रम में पैर फिसलकर कर गहरे पानी में चला गया। दोनों को डूबते हुए देख अन्य बच्चों के द्वारा गांव में हल्ला किए जाने के बाद ग्रामीण पोखर समीप पहुंचे। दोनों को पोखर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक में दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी। गोआसी मुखिया अफरोज आलम ने मृतक के स्वजनों को ढांढस दिलाया।