Published On: Fri, Jun 21st, 2024

Bihar News : पैसा दुगना करने के नाम पर ठगी करने वाले तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार,  29400 रुपये भी बरामद


Bihar News : Three policemen arrested in Gaya for cheating in the name of doubling money Bihar Police

ठगी करने वाले असली पुलिसकर्मी धराये।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


अगर आपके मोबाइल पर रुपया दुगुना करने का ऑफर आ रहा है तो जरा ठहरिये। ऐसा कॉल आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। क्यों कि बिहार में अभी कुछ दिनों से कई लोगों के मोबाइल पर ऐसा कॉल आया, जिसमें कई लोग ठगी के शिकार हुए। लेकिन जब मामला खुला तो पुलिस भी हैरान रह गई। बिहार के गया जिले में रुपया दोगुना और रुपया बढ़ाने का लालच देकर ठगी करने वाले तीन पुलिसकर्मी को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गया के गांधी मैदान से की गई है। पीड़ित बोधगया थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव निवासी रवि कुमार हैं, जिनसे यह ठगी की गई है।

मोबाइल पर मिला रुपया दुगुना करने का ऑफर 

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि रवि कुमार को 6-7 महीना पूर्व उनके मोबाइल फोन पर रुपया दुगना करने का ऑफर आया। ऑफर यह था कि आप जितना रुपया देंगे उसे हम ज्यादा कर के वापस करेंगे। यह ऑफर मिलते ही रवि ने उसे 50 हजार रुपया दिया। करीब एक सप्ताह के बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने रवि को 70 हजार रुपया वापस कर दिया।

लूटने वाले खाकी वाले निकले 

 7 महीने के बाद फिर ऑफर वाला कॉल आया। इस बार कॉल करने वाले ने रवि को गया के गाँधी मैदान में बुलाया। इस बार रवि फिर 50 हजार रुपये का 70 हजार बनाने के लिए निकल पड़ा। लेकिन इस बार रवि लोभ के जाल में पूरी तरह से फंस चूका था। गांधी मैदान पहुंचते ही रवि का इंतजार कर रहे तीन खाकी वर्दी वालों से उसे घेरकर पकड़ लिया और उसके सारे रुपये जबरन छीन लिए। रुपया छीन जाने के बाद रवि को अपने लोभ का एहसास हुआ और वह तुरंत भागता हुआ सिविल लाइन थाना पहुंचा और उन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही पुलिस छानबीन में जुट गई। पुलिस ने भौगोलिक छानबीन और सीसीटीवी की मदद से तीनों आरोपियों की पहचान कर ली। पता चला तीनों असली पुलिस वाले हैं, जिनकी पहचान ईवीएम मशीन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी विक्रम कुमार, एसटीएफ में तैनात उज्ज्वल कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डायल 112 में तैनात संजीव कुमार हैं। उनके पास से पुलिस ने 29,400 रुपया नगद बरामद किया है। वहीं घटना में संलिप्त अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। तीनों पुलिस वालों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>