Bihar News: पैक्स चुनाव की मतगणना में गायब मिले दो कर्मियों पर केस, पहले चरण में चार पर हुई थी प्राथमिकी
चुनाव अपडेट्स।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुपौल में पैक्स चुनाव की मतगणना से अनुपस्थित दो कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सुपौल सदर डीसीएलआर मो अली एकराम ने इस बाबत आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित कर्मियों की जगह रिजर्व कर्मियों की तैनाती कर मतगणना संपन्न कराई गई। लेकिन कर्मियों का यह आचरण निर्वाचन नियमों का उल्लंघन है, जिसकी वजह से यह कार्रवाई की गई है।
रोस्टर मिलान के वक्त गायब मिले दो कर्मी
दरअसल, रविवार को सुपौल और पिपरा प्रखंड में पैक्स चुनाव के मद्देनजर मतदान हुआ। जिसके बाद दोनों प्रखंडों के सभी पैक्स की मतगणना सोमवार की सुबह बीएसएस कॉलेज परिसर में शुरू हुई। हालांकि इससे पूर्व जब मतगणना केंद्र पर तैनात कर्मियों का रोस्टर मिलान किया गया तो दो कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिसके बाद सदर डीसीएलआर ने छातापुर और त्रिवेणीगंज के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है। साथ ही इसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को देने को कहा है। जिन कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी का आदेश हुआ है, उनमें छातापुर के बीआरपी महेंद्र मेहता की ड्यूटी बतौर मतगणना सहायक सुपौल प्रखंड के लिए लगी थी। जबकि सिंचाई प्रमंडल त्रिवेणीगंज के प्रधान लिपिक दशरथ राउत की ड्यूटी बतौर मतगणना पर्यवेक्षक पिपरा प्रखंड के लिए लगी थी।
पहले चरण की मतगणना में हो चुकी है चार के विरुद्ध प्राथमिकी
कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सुपौल डीसीएलआर की ओर से पैक्स चुनाव के पहले चरण की मतगणना के दौरान भी ड्यूटी से अनुपस्थित चार कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें तीन मतगणना सहायक और एक पर्यवेक्षक शामिल हैं। इसमें मध्य विद्यालय परसौनी के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार और बंदोबस्त कार्यालय सुपौल के विशेष सर्वे अमीन पंकज कुमार बतौर मतगणना सहायक तथा डीआरसीसी सुपौल के सहायक प्रबंधक अनिल कुमार बतौर मतगणना पर्यवेक्षक छातापुर प्रखंड के लिए तैनात किए गए थे। वही बंदोबस्त कार्यालय सुपौल के विशेष सर्वे अमीन मो शाहबाज आलम त्रिवेणीगंज के मतगणना सहायक तौर पर तैनात किए गए थे। इसके अलावा पहले चरण की मतगणना में देरी से पहुंचे चार मतगणना सहायक और एक पर्यवेक्षक से शोकॉज किया गया है।