Bihar News : पूर्व मुखिया और पैक्स अध्यक्ष के पति को जान से मारने की मिली धमकी, 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम


महिला पैक्स अध्यक्ष पति अजय कुमार सिंह उर्फ़ बबलू सिंह।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
सहरसा में अपराधियों ने पूर्व मुखिया पैक्स अध्यक्ष के पति को जान मारने की धमकी दी है। अपराधियों ने उन्हें अगले महीने के 15 तारीख की तारीख तय की है। पूर्व मुखिया पैक्स अध्यक्ष के पति ने थाना में आवेदन देकर अपने जान के सलामती की गुहार लगाई है। मामला कहरा प्रखंड क्षेत्र के सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत दिवारी पंचायत की है। पूर्व मुखिया पहली महिला पैक्स अध्यक्ष बनी मनीषा सिंह के पति अजय कुमार सिंह उर्फ़ बबलू सिंह हैं, जिनको मोबाइल से जान मारने की धमकी दी गई है। अजय कुमार सिंह फ्रेंड्स ऑफ आनंद से भी जुड़े हुए हैं। पीड़ित ने सोनबरसा कचहरी ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
इस नंबर से मिली धमकी
थाना में दिए आवेदन में अजय कुमार सिंह ने कहा कि 30 नवंबर शनिवार को साढ़े नौ बजे लगभग रात में एक अज्ञात मोबाइल नंबर 7838805588 से मेरे मोबाइल पर कॉल आया। कॉल रिसीव करते ही कॉल करने वाले ने कहा कि बबलू सिंह बोल रहे हो? तुमको गोली मार देंगे। जैसे ही आरोपी ने गोली मारने की कही, अजय कुमार सिंह उर्फ़ बबलू सिंह उसके कॉल को रिकॉर्ड पर डाल दिया। बार-बार पूछने पर कि आप कौन बोल रहे है, लेकिन कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया। धमकी देने वाले ने
कहा कि तुम्हारा काउंट डाउन शुरू हो गया है। तुमको 15 दिन के अंदर मार देंगे।
15 तारीख तक मार देंगे जान से
अजय कुमार सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि मारने की वजह पूछे जाने पर उसने कहा कि जब मरोगे तब जानना। मरने के बाद ऊपर जाकर सवाल करना। अगला 15 तुम्हारा लास्ट डेट है। अगले महीने के 15 तारीख तक तुमको जान से मार देंगे। इसके बाद मेरा पूरा परिवार भय में है। मालूम हो कि बीते दिनों हुए पैक्स चुनाव में अजय कुमार सिंह की पत्नी मनीषा सिंह दिवारी पंचायत से 12 मतों से विजय प्राप्त की है। इस बाबत पूछे जाने पर सोनबरसा कचहरी ओपी प्रभारी अंजली कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है। धमकी भरा कॉल आया है। प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की जा रही है।