Bihar News: पूर्व डीजीपी के घर के पास दिनदहाड़े गोलीबारी, दुकानदार को जान से मारने की गई कोशिश; एक हिरासत में


घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज के आवास से महज चंद कदम की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की। शनिवार सुबह कंकड़बाग खाना क्षेत्र के चंदन ऑटो मोबाइल के पीछे चाय दुकानदार राजेंद्र राय के ऊपर अपराधी ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। घटना में गोपाल बाल-बाल बच गए। वह बचने के लिए पास के अमूल आइसक्रीम पार्लर में घुस गए। अपराधी की गोली से दुकान को भी काफी क्षति हुआ है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।