Published On: Mon, Dec 16th, 2024

Bihar News: पूर्णिया में हथियार लहराता दिखा पूर्व सांसद का रिश्तेदार, शादी में पहुंचकर बंदूक के साथ दिखाया टशन


Bihar News: Relative of former MP seen brandishing weapon in Purnea, showed off his gun after reaching wedding

पूर्णिया में बंदूक लहराता युवक पूर्व सांसद का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बिहार के पूर्णिया जिले में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम हथियार लहराता नजर आ रहा है। यह वीडियो एक शादी समारोह का है, जो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। 

Trending Videos

वायरल वीडियो में युवक का नाम साजन कुशवाहा बताया जा रहा है। युवक पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा का भांजा है। वीडियो में वह सिल्वर कोट पैंट और ब्लैक कमीज पहने हुए नजर आ रहा है। साफ देखा जा सकता है कि साजन ने कार से राइफल निकाली और फिर उसे कंधे पर रखकर फिल्मी अंदाज में पोज दिया। इसके बैकग्राउंड में तेज आवाज में एक रील ट्यून चल रही है। इस घटना के बाद युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो जल्द ही वायरल हो गया। युवक की यह हरकत सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रही है।

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करती हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो की आलोचना करते हुए लोग पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>