Published On: Mon, Jul 29th, 2024

Bihar News: पूर्णिया में पत्नी और बेटी की मौत से आहत युवक ने तालाब में कूदकर दी जान, 20 घंटे बाद बरामद हुआ शव


Purnea: youth committed suicide by jumping into pond after wife-daughter died, body recovered after 20 hours

एसडीआरएफ ने 20 घंटे की मशक्कत के बाद मृतक के शव को बरामद कर लिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्णिया में पत्नी और बेटी की मौत से आहत युवक ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। सोमवार को घटना के 20 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम ने उसका शव बरामद कर लिया। घटना जिले के कसबा थानाक्षेत्र के मदारघाट दरगाह रेलवे पुल के पास की है।

Trending Videos

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के दो दिन बाद दो जुलाई को उसकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं, इसके कुछ दिन बाद नवजात बेटी ने भी 28 जुलाई को दम तोड़ दिया। अपनी पत्नी और नवजात बेटी की मौत से आहत युवक ने अपनी जान देने का फैसला ले लिया और नदी में कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान बनमनखी थानाक्षेत्र के दर्जीपट्टी निवासी मो. नदीम के बेटे मो. नईम (26) के तौर पर हुई है।

 

परिजनों ने बताया कि दो साल पहले ही मो. नईम की शादी बीबी नूरानी खातून से हुई थी। शादी के बाद से सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। बीबी नूरानी खातून ने 30 जून को बेटी नहिला नदीम को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद दोनों दंपति काफी खुश थे। इसी बीच ज्यादा रक्त स्त्राव की वजह से नूरानी खातून को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दो जुलाई को उसकी मौत हो गई। वहीं, मां की मौत के बाद सही देख-रेख न होने की वजह से बच्ची ने भी रविवार को दम तोड़ दिया। एक-एक कर पत्नी और बेटी दोनों की मौत से मो. नईम काफी सदमे में चला गया। इसी दुःख से आहत होकर रविवार को नईम ने मदारघाट दरगाह रेलवे पुल से तालाब में छलांग लगा दी।

 

सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोर तालाब में कूदे, लेकिन वे मो. नईम को नहीं ढूंढ सके। भीड़ में से किसी ने कसबा थाना पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद मो. नईम के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। वहीं, कसबा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>