Published On: Sun, Jan 5th, 2025

Bihar News: पुलिस के डर से भाग रहा था, एक छत से दूसरे पर कूदने के दौरान गिरा तो गई जान; जानिए पूरी कहानी


Bihar News: Youth dies after falling from roof in Darbhanga: Police engaged in investigation

जांच के जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दरभंगा जिले के नगर थाना इलाके के शमशेरगंज मोहल्ले में युवक की छत से गिर जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश जोशी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। बताया जा रहा है कि नशे के शिकार मृतक को जब परिजनों ने पुलिस को बुलाने की धमकी दी कि उसने पुलिस से बचने के लिए अपने छत से दूसरे के छत पर भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान वह दो छतों के बीच फिसलकर गिर गया था। 

Trending Videos

 

भागने के दौरान गिरा छत से

बताया जाता है कि मृतक राजेश जोशी आये दिन नशा करने के बाद अपने घर में लड़ाई झगड़ा करता था। शनिवार शाम भी उसने नशे की हालत में घर में बेवजह विवाद किया। विवाद बढ़ते देख घरवालों ने राजेश को डराने के लिए पुलिस बुलाने की धमकी दे डाली। इसके बाद घरवालों ने जैसे ही पुलिस को फोन कर राजेश को गिरफ्तार कराने की बात कही वैसे ही वह घर से निकल भाग खड़ा हुआ। कुछ देर में वह एक पड़ोसी के घर की छत पर चढ़ गया। भागने के क्रम में जैसे ही एक छत से दूसरे छत पर कूदा वैसे ही वह लड़खड़ा कर छत से निचे गिर गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद लोगों ने स्थानीय नगर थाने को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

 

नशे की हालत में करता था हंगामा

इधर, मृतक के परिजन आशीष कुमार का कहना है कि मृतक राजेश जोशी आदतन नशेड़ी था और नशे की हाल में घर के अंदर अक्सर लड़ाई झगड़ा किया करता था। इस बार उसने विवाद खड़ा किया तो लोगों ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो वह भगाने के लिए जैसे ही छत पर गया अंधेरा होने के कारण वह छत से गिर कर गया और उसकी मौत हो गयी। 

 

पुलिस ने कहा- सिर में चोट के निशान मिले

इस सम्बंध में नगर थाना के इंस्पेक्टर महेश पासवान ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक पुलिस के आने के डर से एक छत से दूसरे छत पर भागने के दौरान छत से गिर गया है। उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान मिले। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>