Bihar News: पुराने रास्ते को लेकर समझौते के लिए बैठी पंचायत में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पांच लोग घायल


गुरपा थाना, गया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के गया जिले से दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। यहां पुराने रास्ते को लेकर मामले के समझौते के लिए बैठी पंचायत में देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में पांच लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। यह पूरा मामला जिले के गुरपा थाना क्षेत्र के डोभाटार गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को एक पुराने रास्ता का विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। इसमें दो पक्षों के कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि डोभाटाड गांव निवासी बच्चू यादव और सत्येंद्र यादव के बीच पुराने रास्ते के लिए लगभग पांच वर्षों से विवाद चल रहा था। मुख्य मुद्दा यह था कि सत्येंद्र यादव और उमेश यादव ने बच्चू यादव के घर जाने वाले रास्ते पर एक झोपड़ी बना ली थी, जो आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रही थी।
इस मामले को लेकर 2019 में एक पंचायत भी बैठी थी, जिसमें झोपड़ी हटाने का निर्णय लिया गया था। हालांकि, यह फैसला जमीन पर नहीं उतर पाया। इस वजह से दोनों पक्षों के बीच लगातार तनाव बना रहा।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को इसी मुद्दे पर फिर से पंचायत बुलाई गई थी। लेकिन चर्चा के दौरान दोनों पक्ष आपस में उलझ गए, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। इस घटना में बच्चू यादव (50), कुंती देवी (46), शोभा देवी (24), दिनेश यादव (18) और दूसरे पक्ष से दीपू कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बच्चू यादव ने आरोप लगाया है कि उमेश यादव, सत्येंद्र यादव और उनके परिजनों ने उन पर हमला किया। दूसरी ओर, विपक्षी दल ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। गुरपा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।