Bihar News : पानी पीने के बहाने घर में घुसे अपराधी और बच्चे का रेत दिया गला, बड़े भाई पर भी किया हमला
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News : पानी पीने के बहाने घर में घुसे अपराधी और बच्चे का रेत दिया गला, बड़े भाई पर भी किया हमला Bihar News : child murder case by slitting his throat in Madhepura district bihar police investigation](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/22/bihar-news-child-murder-case-by-slitting-his-throat-in-madhepura-district-bihar-police-investigati_c79299741c1cde6cd3f503e1e7e480fa.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मधेपुरा में अपराधियों ने एक बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या छह की है। मृतक की पहचान नीरज कुमार के पुत्र अंकुर कुमार (12) के रूप में की गई है। घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया है, फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। दूसरी ओर मां एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये हैं। एक विशेष टीम का गठन किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पानी पीने का बहाना कर के घर में घुसे अपराधी
घटना के संबंध में मृतक के पिता नीरज कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जयप्रकाश नगर वार्ड 6 में किराये के घर में रहते हैं। शुक्रवार की शाम में हम दोनों पति-पत्नी घर में नहीं थे। केवल दोनों बच्चा घर पर था। इसी दौरान चार अपराधी उनके घर पर पहुंच कर बच्चा से पानी मांगा। उनका बड़ा बेटा आदर्श पानी लाने अंदर चला गया। इतने में बदमाशों ने उनके छोटे बेटे अंकुर कुमार (12) को पकड़ कर दबिया से गला रेत दिया। जब उनका दूसरा बेटा पानी लेकर वहां पहुंचा तो उसे भी पकड़ कर मारने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भाग गया। नीरज कुमार ने बताया कि किसी से उनका कोई विवाद नहीं है। घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया है, इसकी जानकारी नहीं है। दूसरी ओर मां एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सदर अस्पताल में मौजूद हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। एक विशेष टीम का गठन किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।