Bihar News : पांच साल का मामा तीन दिन के भांजे को पाल पोस कर बड़ा किया, अब चाक़ू गोदकर मामा की कर दी हत्या
मृतक मामा सुनील कुमार और आरोपी भांजा सूरज।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
वैशाली जिले के हाजीपुर में रिश्ते – नाते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिस तीन दिन के अनाथ भांजे को पालन-पोषण कर मामा ने बड़ा किया था। उसने ही मामा को बेरहमी से चाकु मारकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को हाजीपुर रेलवे लाइन के पोखर में फेंक दिया था। घटना सदर थाना क्षेत्र के अदलवारी की है। मृतक करताहा थाना क्षेत्र के घटारो गांव निवासी स्व महेश साह का पुत्र सुनील कुमार (25 ) था। जबकि उसकी हत्या करने वाला आरोपी मृतक का भगिना सूरज कुमार था। सूरज मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर का रहने वाला है। सुनील दो भाई में छोटा था। मृतक के दो बेटे है। मृतक सुनील की मां सावित्री देवी की मौत 20 दिन पहले हो गई थी। फिलहाल हाजीपुर में ही किराए के मकान में मामा भांजा एक साथ रहते थे। उसका हत्यारा मृतक का भांजा सूरज कुमार (19 ) है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
भांजा मामी से करना चाहता था शादी
मृतक के बड़े भाई गोरख कुमार साह का कहना है कि जिस समय बहन की मौत हुई थी, उस समय भांजा मात्र 3 दिन का था। बहन के मौत के बाद भांजा अनाथ हो गया था, जिसे मां और छोटे भाई अपने यहां लेकर चले आये। यहीं से उसका लालन-पालन किया गया। सूरज अब 19 साल का हो गया था। वह छोटे मामा सुनील के साथ हाजीपुर जंक्शन पर पानी बेचने का काम करता था। सूरज की शादी नहीं हुई थी। इसलिए वह बार-बार अपनी मामी से शादी करने की बात कहता था। शुरूआती समय में लोग इसे मजाक समझ रहे थे लेकिन जब इस बात को गंभीरता से लिया तब मामा और मामी दोनों ने इस बात का विरोध किया। इस विरोध का नतीजा यह होता कि दोनों तीनों में झगड़ा होने लगता।