{“_id”:”677a75d2fc7ffdb13f038e7a”,”slug”:”the-body-of-a-young-man-missing-for-five-days-was-found-in-a-sugarcane-field-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar news: पांच दिनों से लापता एक युवक का शव गन्ने के खेत में मिला, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में पांच दिनों से लापता एक युवक का शव गन्ने के खेत में मिला है। घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लालसरैया स्थित फौजदारी जिरात की है। मृतक की पहचान मझौलिया के जौकटिया मलाही टोला वार्ड नंबर-12 निवासी स्वर्गीय रामाज्ञा सहनी के बेटे (30) वर्षीय प्रदीप सहनी के रूप में की गई है।
Trending Videos
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक के चाचा यदुनंदन सहनी ने बताया कि प्रदीप सहनी एक जनवरी को घर से बाइक लेकर निकले थे। तब से उनका पता नहीं था।
शनिवार शाम घटनास्थल से कुछ दूरी से पुलिस ने बाइक बरामद की थी। वहीं रविवार दोपहर प्रदीप का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक का ससुराल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बैरागी में है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जबकि, पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
इधर, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीपीओ वन विवेक दीप ने घटनास्थल पर पहुंच कर अधिकारियों और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी लिया है।