Bihar News : पांच करोड़ देता है तो ठीक, नहीं तो मार दो; पप्पू यादव को पाकिस्तान से मांगी गई फिरौती
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News : पांच करोड़ देता है तो ठीक, नहीं तो मार दो; पप्पू यादव को पाकिस्तान से मांगी गई फिरौती Bihar News : Pappu yadav threat from Pakistan bishnoi lawrence Ransom demanded five crore rupee.bihar police](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/01/bihar-news-pappu-yadav-lawrence-bishnoi-news-pappu-yadav-wife-salman-khan_2bd3d528cf5ea0f10039053a858f9322.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
पप्पू यादव
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव लगातार मिल रहे धमकियों से परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि कुछ दिन पहले उन्हें पाकिस्तान से उनके मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेकिन अब उन्हें एक ऑडियो मैसेज भेजा गया है, जिसमें उनसे 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। पप्पू यादव के अनुसार यह ऑडियो क्लिप भी पाकिस्तान से ही भेजा गया है। ऑडियो कॉल में धमकी देने वाला कह रहा है कि, ‘गोल्डी भाई ने कहा है कि इससे 5 करोड़ मांगों। देता है तो ठीक, नहीं तो इसे मार दो।’ धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया है।
बता दो कि 5 करोड़ रुपए देने हैं या नहीं
साउंड क्लिप के रूप में धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि शुक्रवार को पटना से वापस लौटते ही उन्होंने अर्जुन भवन में पूर्णिया एयरपोर्ट के मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। वे अपनी बात रख रहे थे, तभी उनके वॉट्सऐप पर पाकिस्तान के एक नंबर से ऑडियो मैसेज आया। जब पप्पू यादव ने ऑडियो प्ले किया तो, उसमें एक शख्स धमकी देता नजर आया। धमकी देने वाले ने ऑडियो में कहा कि, ‘बता दो कि 5 करोड़ रुपए देने हैं या नहीं। क्या करना है जल्दी बताओ। तू रुपए देता है तो फिर मैं अपने बंदे वहां से हटवा देता हूं, तेरे आसपास से। आगे से तुझे फिर कोई परेशान नहीं करेगा। अगर नहीं देगा तो फिर कोई दिक्कत नहीं है। तुझे पता है कि हम तुम्हारे साथ क्या करेंगे और तुम्हारी सरकार हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती।
पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकियां
इससे पहले सांसद को पाकिस्तान से उर्दू में लिखा गया धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। सांसद के घर ‘अर्जुन भवन’ का फोटो भेजकर धमकी देने वाले ने लिखा था कि सेक्युरिटी के इंतजाम अच्छे हैं। बड़ी चेकिंग मशीन लगा रखी है। इससे पहले 19 नवंबर को भी पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से कॉल, मैसेज और ऑडियो के जरिए धमकियां दी गईं थीं। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताते हुए पप्पू यादव को रॉकेट लॉन्चर से उड़ा देने की धमकी दी थी