Bihar News : परीक्षा केंद्र से नीट का छात्र लापता, छोटी बहन को परीक्षा दिलाने आया था; ढूंढ रही पुलिस


नीट छात्र का प्रोफाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पूर्णिया में बहन को परीक्षा दिलाने आया युवक अचानक गायब हो गया है। लापता युवक नीट का छात्र है। युवक के गायब होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना सोमवार को के हाट थाना क्षेत्र के पूर्णिया कॉलेज की है। बताया जाता हैं कि छात्र अपनी छोटी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए आया था और इसी दौरान वह अचानक गायब हो गया। गायब युवक पनोरमा सिटी बेलौरी निवासी देव कुमार सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार ( 24) हैं।
परीक्षा केंद्र से नीट का छात्र लापता
मामले की जानकारी देते हुए गायब युवक की मां रीता देवी का कहना है कि प्रमोद नीट का छात्र है। वह राजस्थान कोटा में पढ़ाई करता है। नीट का परीक्षा क्लियर नहीं होने के कारण दो साल से घर पर ही रहकर पढ़ाई करता था। कहीं आना-जाना नहीं था। उनका कहना है कि वह अपने रिश्तेदार के यहां भी नहीं जाते थे, सिर्फ घर पर बैठकर पढ़ाई करते थे। 27 नवंबर से छोटी बहन स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा शुरू हुई थी। सोमवार की सुबह में वह अपनी छोटी बहन की अंतिम बीए पार्ट 1 की परीक्षा दिलाने के लिए पूर्णिया कॉलेज आए थे। परीक्षा 12 बजे खत्म होने के बाद जब बहन केंद्र से बाहर निकली तो प्रमोद कुमार वहां नहीं मिले। काफी देर प्रतीक्षा करने के बाद भी जब वह वहां नहीं पहुंचे तब भाई के नहीं मिलने पर बहन ने इस बात की जानकारी मां को दी। फिर मां ने उन्हें घर लौट आने को कहा। तब बहन निराश होकर
अकेले घर आ गई, लेकिन भाई घर पर भी नहीं मिले।
जांच में जुटी पुलिस
देर शाम तक युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला। आसपास के रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया गया लेकिन वह वहां भी नहीं मिले। तब परिजनों ने के हाट थाना सहित पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा को घटना की जानकारी दी। युवक के लापता होने का मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने भी खोजबीन शुरू कर दी है। के हाट थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।