Bihar News : परीक्षार्थियों के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानिए किस मार्ग से गुजरेगी; क्या है इसका समय
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News : परीक्षार्थियों के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानिए किस मार्ग से गुजरेगी; क्या है इसका समय Bihar News : Indian railway exam special trains between gaya ranchi jharkhand RRB technical recruitment exam](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/15/train-demo_7ee8e2a9b565e6d4825563f6aafea9a4.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
स्टेशन पर खड़ी ट्रेन
– फोटो : संवाद
विस्तार
भारतीय रेल की टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे उन परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ट्रेनें कोडरमा-गोमो-धनबाद-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते गया और रांची के मध्य चलेंगी।
Trending Videos