Published On: Mon, Dec 23rd, 2024

Bihar News : परीक्षार्थियों के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानिए किस मार्ग से गुजरेगी; क्या है इसका समय


Bihar News : Indian railway exam special trains between gaya ranchi jharkhand RRB technical recruitment exam

स्टेशन पर खड़ी ट्रेन
– फोटो : संवाद

विस्तार


भारतीय रेल की टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे उन परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए  दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ट्रेनें कोडरमा-गोमो-धनबाद-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते गया और रांची के मध्य चलेंगी।

Trending Videos

इन परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

रेलवे की घोषणा के अनुसार रांची-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन (08602) 24 दिसंबर को रांची से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 25 दिसंबर को 08.30 बजे गया पहुंचेगी। गया से वापसी में यह ट्रेन गया-रांची परीक्षा स्पेशल (08601) बनकर 25 दिसंबर को गया से 10.00 बजे खुलेगी और उसी दिन शाम में 18.50 बजे रांची पहुंचेगी। इसी प्रकार रांची-गया परीक्षा स्पेशल (08604) 29 दिसंबर को रांची से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 30 दिसंबर को 08.30 बजे गया पहुंचेगी। फिर गया से वापसी में गया-रांची परीक्षा स्पेशल (08603) बनकर यह 30 दिसंबर को गया से 14.45 बजे खुलेगी तथा 23.00 बजे रांची पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल ट्रेनें मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, चंद्रपुरा, कतरासगढ़, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड एवं कोडरमा स्टेशनों पर रूकेगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>