Bihar News : परिवहन विभाग में 353 डीईओ, 27 प्रोगामर और 31 लिपिक का तबादला, नीतीश सरकार ने जारी कर दिया आदेश
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News : परिवहन विभाग में 353 डीईओ, 27 प्रोगामर और 31 लिपिक का तबादला, नीतीश सरकार ने जारी कर दिया आदेश Bihar News: 353 DEOs, 27 programmers and 31 clerks transferred in Transport Department, Bihar government](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/06/bihar-news_2ed233b6995f2736d79da99c0c74946e.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पटना सचिवालय।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार सरकार ने परिवहन विभाग में बड़े पैमान पर ट्रास्फर-पोस्टिंग की है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सूची जारी कर दी गई है। सरकार ने उन कर्मचारियों का तबादला किया जो पिछले तीन साल से एक ही पद पर जमे थे। हालांकि कुछ कर्मियों को प्रशासनिक कारण से भी इधर से उधर किया गया है। इनमें 353 डाटा इंट्री ऑपरेटर, 31 लिपिक और 27 प्रोग्रामर शामिल हैं। प्रोग्रामर और डाटा इंट्री ऑपरेटरों को जहां प्रतिनियुक्ति कई। वहीं लिपिकों का तबादला किया गया है। राज्य परिवहन विभाग के उप सचिव की तरफ से यह आदेश जारी कर दिया गया है।
खबर अपडेट हो रही है….