Published On: Sat, Jan 4th, 2025

Bihar News: परसदा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, एफएसएल की टीम जांच में जुटी


Bihar News Young man dies under suspicious circumstances in Parsada village of Buxar FSL team investigation

एफएसएल की टीम जांच में जुटी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र में शनिवार को परसदा गांव में एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही धनसोई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। हालांकि, कई लोग इसे फांसी लगाकर आत्महत्या भी बता रहे हैं।

Trending Videos

हालांकि, मृतक के गले पर नाखून के निशान हैं। इसलिए पुलिस हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। मामले की जांच को लेकर एफएसएल की टीम भी परसदा गांव पहुंच गई है। उसने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद गांव में लोग तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं।

पत्नी बोली, पेट दर्द के कारण हुई मौत

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक, धनसोई थाना के परसदा गांव निवासी 25 वर्षीय चतुरी चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने यह बताया कि असहनीय पेट दर्द के कारण उनकी मौत हो गई है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। एफएसएल की टीम को साथ लेकर स्वयं मौके पर पहुंचे धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। जल्द ही मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी। मृतक के गले पर कुछ निशान भी पाए गए हैं। ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>