{“_id”:”6778f6b5a963e349c007f1f2″,”slug”:”bihar-news-young-man-dies-under-suspicious-circumstances-in-parsada-village-of-buxar-fsl-team-investigation-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: परसदा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, एफएसएल की टीम जांच में जुटी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एफएसएल की टीम जांच में जुटी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र में शनिवार को परसदा गांव में एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही धनसोई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। हालांकि, कई लोग इसे फांसी लगाकर आत्महत्या भी बता रहे हैं।
Trending Videos
हालांकि, मृतक के गले पर नाखून के निशान हैं। इसलिए पुलिस हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। मामले की जांच को लेकर एफएसएल की टीम भी परसदा गांव पहुंच गई है। उसने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद गांव में लोग तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं।
पत्नी बोली, पेट दर्द के कारण हुई मौत
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक, धनसोई थाना के परसदा गांव निवासी 25 वर्षीय चतुरी चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने यह बताया कि असहनीय पेट दर्द के कारण उनकी मौत हो गई है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। एफएसएल की टीम को साथ लेकर स्वयं मौके पर पहुंचे धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। जल्द ही मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी। मृतक के गले पर कुछ निशान भी पाए गए हैं। ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।