Published On: Mon, Jun 24th, 2024

Bihar News : पप्पू यादव ने डॉक्टरों के फीस को करवाया कम, जानें किसे और कैसे मिलेगा लाभ


Bihar News : Pappu Yadav reduced the fees of doctors in Purnea, common people will get benefit

पप्पू यादव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आम लोगों के लिए डॉक्टरों की फीस को कम करवा दिया है। पप्पू यादव आईएमए के सदस्यों के साथ बैठक और सहमति के बाद इस बात की जानकारी दी है।

जानिये क्या है अब डॉक्टरों की फीस 

सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के अनुसार, अब फिजिशियन की फीस 500 रुपये और सर्जन की 300 रुपये हो  गई है। इतना ही नहीं बीपीएल परिवारों को इलाज और जांच में विशेष छूट दी जायेगी। यह छूट तभी मिलेगी, जब जरूरतमंद बीपीएलधारी उनके कार्यालय से चिठ्ठी लेंगे। यह पत्र सांसद कार्यालय से ही मिलेगा। इसके लिए उनके कार्यालय में 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी। सांसद पप्पू यादव ने बताया कि बीपीएलपरिवारों को एक्स-रे के लिए 200 रुपये और सीटी स्कैन के लिए 1200 रुपये देने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अब डॉक्टर एक महीने के अंदर दोबारा फीस नहीं ले सकते।  निजी नर्सिंग होम में भर्ती गरीब मरीजों के इलाज में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

दो माह के अंदर बंद करें फर्जी आइसीयू वरना होगी कार्रवाई 

 सांसद पप्पू यादव ने सिविल सर्जन को फर्जी आइसीयू बंद करने के लिए दो माह की मोहलत दी है। उन्होंने कहा कि जहां एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है, वहां फर्जी आइसीयू नहीं चलेगा। बगैर डॉक्टर के जो पैथोलॉजी चला रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उनके लाइसेंस को शीघ्र रद्द किया जाए। मेडिकल दुकानवाले बगैर डॉक्टर के लिखे आवश्यकता से अधिक दवा मरीज को नहीं दें। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की मर्जी के अनुसार मरीज की जांच पैथोलॉजी में नहीं होनी चाहिए। मरीज को जहां अच्छा लगे, वहीं जांच कराए। कोई भी पैथोलॉजी या नर्सिंग होम डॉक्टर के ही होने चाहिए। जहां डॉक्टर नहीं हैं, उनके विरुद्ध सिविल सर्जन कार्रवाई करें। ऐसे पैथोलॉजी और नर्सिंग होम दो माह के अंदर बंद हो जाने चाहिए।

डॉक्टरों के सम्मान के साथ नहीं होगा खिलवाड़

सांसद ने कहा कि डॉक्टरों के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होगा। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल माफिया का एक गिरोह है, जो मरीज की मौत के बाद तोड़फोड़ और हंगामा करता है। इस पर अविलंब रोक लगायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी एक ज्ञापन भेज कर कार्रवाई का अनुरोध किया है।

इन परिवारों को मिलेगा लाभ 

 सांसद पप्पू यादव के द्वारा डॉक्टर की फीस कम का लाभ तभी मिलेगा, जब जरूरतमंद बीपीएलधारी उनके कार्यालय से चिठ्ठी लेंगे। यह पत्र सांसद कार्यालय से ही जारी होगा। इसके लिए उनके कार्यालय में 24.7 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी। सांसद पप्पू यादव ने बताया कि बीपीएलपरिवारों को एक्स-रे के लिए 200 रुपये और सीटी स्कैन के लिए 1200 रुपये देने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अब डॉक्टर एक महीने के अंदर दोबारा फीस नहीं ले सकते। निजी नर्सिंग होम में भर्ती गरीब मरीजों के इलाज में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

कोसी और सीमांचल के साथ बंगाल और नेपाल से भी आते हैं मरीज

पूर्णिया के लाइन बाजार को मेडिकल हब कहा जाता है। लाइन में इलाज कराने के लिए कोसी और सीमांचल के पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा सहरसा, खगड़िया और सुपौल जिले के मरीज यहां इलाज कराने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं पड़ोसी राज्य बंगाल और पड़ोसी देश नेपाल से भी लोग अपना इलाज कराने पूर्णिया आते हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>