Bihar News : पप्पू यादव को फिर से मिली धमकी की चिट्ठी, भाजपा के मंत्री ने कहा – यह सब उन्हीं की नौटंकी
पप्पू यादव को मिली धमकी
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से चिट्ठी भेज कर पूर्णिया स्थित आवास अर्जुन भवन को उड़ा देने की धमकी का मामला सामने आया है। इसको लेकर एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धमकी देने वाला शख्स खुद को कुंदन कुमार, पिता स्व विनोद राम, माता रबिया देवी, ग्राम कामत किशुनगंज, पोस्ट मोहम्मदगंज, थाना छातापुर, जिला सुपौल का स्थायी निवासी बता रहा है। वह कहता है कि मेरा कहना है तुमसे, पप्पु यादव तुम पूर्णिया का सांसद है तो तुम सांसद बन कर रहो। मेरा दोस्त लोरेंस बिस्नोई साबरमती जेल से तुम को कॉल करता है तो तुम कॉल क्यों नहीं उठाता है। तुम्हारा पता सब मालूम कर लिए हैं। तुम्हारा घर अर्जुन भवन पूर्णिया में है। तुम्हारा उल्टा गिनती आज से चालू हो गया। तुम्हारा 15 दिन के अन्दर में अर्जुन भवन को उड़ा देंगे। तुमको जब हम से सम्पर्क करना होगा तो मेरा नम्बर 6206823466 और 9817562627 है।
जिस नाम से मिली धमकी, उसने कहा – वह मैं नहीं
इस संबंध में कुंदन कुमार का कहना है कि वह प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और फिलहाल पैक्स चुनाव के ट्रेनिंग के लिए जिला मुख्यालय में हैं। चिट्ठी में लिखा गया नाम, पता व माता-पिता का नाम बिल्कुल सही है। लेकिन, इस मामले के बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है। उनके द्वारा ऐसा कोई भी चिट्ठी नहीं भेजा गया है। वायरल चिट्ठी की वजह से उन्हें कई कॉल आ चुका है। विभागीय ट्रेनिंग के दौरान ही उन्हें परिजनों एवं जान-पहचान के लोगों द्वारा मामले की जानकारी दी गई है। इस बीच पूरे घटनाक्रम को लेकर सुपौल के छातापुर से भाजपा विधायक सह सूबे के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि यह सबकुछ पप्पू यादव की ही नौटंकी है। सुर्खी में रहने और सुरक्षा बढ़वाने के लिए नौटंकी कर रहे हैं। उन्हें कौन शूट करेगा। उनको कोई धमकी दे सकता है? मजाकिया लहजे में कहा ‘हम तो यहीं कहेंगे कि अगर कोई शूट करेगा तो हम उसको शूट कर देंगे।’
पप्पू यादव खुद ले रहे धमकी, उनको कोई दे नहीं रहा
भारतीय जनता पार्टी के पीएचईडी मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि पप्पू यादव जैसे नेता सुरक्षा बढ़वाने के लिए धमकी ले रहे हैं। उन्हें कोई धमकी नहीं दे रहा है। इससे पूर्व दिल्ली से जिस व्यक्ति की धमकी मामले में गिरफ्तारी हुई, वह भी उनका ही आदमी था। उन्हें कभी अमेरिका, कभी इंग्लैंड से फोन आता है, कभी कुछ और हो जाता है? उनको सुरक्षा चाहिए तो सरकार से मांगें, नौटंकी क्यों कर रहे हैं? कल वह मेरा नाम भी ले सकते हैं कि मैं भी उनकी जान के पीछे हूं।
….. उनको तो उठाने के लिए आठ आदमी की जरूरत पड़ेगी
भारतीय जनता पार्टी के पीएचईडी मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि किसको फुर्सत है कि वह पप्पू यादव के जान के पीछे पड़ेगा? अगर उनका देहांत हुआ तो चार आदमी से उठेंगे? उनको तो उठाने के लिए भी आठ आदमी की जरूरत पड़ेगी। किसको जरूरत है, कौन उनको मारेगा?