{“_id”:”6766d891871d0e16b60814ea”,”slug”:”muzaffarpur-youth-returning-after-leaving-his-wife-at-her-maternal-home-was-run-over-by-bus-died-on-spot-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: पत्नी को मायके छोड़कर घर लौट रहे युवक को बस ने रौंदा, मौके पर मौत; परिजनों में मातम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शोक में डूबे मृतक के परिजन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट एनएच-57 पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा गांव निवासी शशि रंजन कुमार के रूप में हुई है। वह मोबाइल सिम विक्रेता था। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में मातम छा गया है।
Trending Videos
बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक, शशि रंजन कुमार अपनी पत्नी को डॉक्टर से दिखाने के बाद मायके छोड़कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान संगम घाट के पास एक तेज रफ्तार सरकारी बस ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शशि की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उनका शव सड़क पर बिखर गया। घटना से एनएच-57 पर जाम की स्थिति बन गई।
बस चालक फरार, बस जब्त
घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि यह हादसा ओवरटेक के दौरान हुआ। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
परिवार में छाया मातम
मृतक के पिता सुबोध प्रसाद ने बताया कि शशि उनकी तीन संतानों में सबसे बड़ा था। उसकी छह महीने पहले ही शादी हुई थी। वह मोबाइल सिम बेचने का कारोबार करता था। हादसे की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। अहियापुर पुलिस ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की है।