{“_id”:”676d67632dae78c45c0a0f2f”,”slug”:”bihar-news-in-muzaffarpur-husband-first-dragged-and-beat-his-wife-then-pushed-her-out-of-house-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: पति ने पत्नी को पहले घसीट-घसीट कर मारा, फिर धक्के मारकर घर से निकाल दिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पत्नी को मारता हुआ पति – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा रहा है कि पति अपने पत्नी को बेरहमी तरीके से घसीटा और धक्के देते हुए घर से बाहर सड़क पर कर दिया।मामला पारू थाना क्षेत्र के खरीहनिया गांव की बताई जा रही है। इस वीडियो में देखा जा रहा कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी के सामान को घर के बाहर में सड़क पर फेंक रहा है और उसके बाद पत्नी को पीटते हुए घर से बाहर कर देता है। इस दौरान गेट के बाहर से किसी ने इसका वीडियो बना लिया है।
Trending Videos
मामले में बताया जा रहा है कि कुढ़नी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की शादी पारू थाना क्षेत्र के संजय राय नाम के शक्स से वर्ष 2013 में हुआ था और शादी के तीन वर्ष तक सब कुछ ठीक था।उसके बाद से पूजा को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा और जब भी वह ससुराल में आती है तो उसको मारा पीटा जाता है और अपने घर से बाहर निकाल दिया जा रहा था। अब एक बार फिर से वही घटना हुई है।
बताया जा रहा है कि महिला का हाल में कोर्ट में पति के द्वारा डाइवोर्स को लेकर केस किया गया। लेकिन पत्नी उसके साथ रहना चाहती है, जिसके बाद अब एक बार पति ने पत्नी को धक्के देकर घर से बाहर फेंक दिया। इस दौरान उसके सभी सामान को सड़क पर फेंक दिया, जिसको लेकर मामला पुलिस के सामने आया है और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि आरोपी पति का नाम संजय राय है। जो जम्मू कश्मीर में रहकर ठेकेदारी करता है और उसकी शादी कुढ़नी में हुई थी। लेकिन किसी वजह से पति पत्नी दोनों के बीच विवाद हुआ। अब पारिवारिक न्यायालय में यह मामला भी चल रहा था। वह इसी बीच में अपने ससुराल रहने गई तो संजय राय ने धक्के दिया। हम लोगों की कोशिश है कि महिला को उसके ससुराल में रखा जाए। बाकी जो धक्का-मुक्की हुई है, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।