Published On: Fri, Dec 27th, 2024

Bihar News : पति ने पड़ोसी से पत्नी की कराई शादी, महिला ने लगाई एसपी से गुहार; वजह भी बताई


Bihar News: Husband married his wife to neighbour accused illicit relationship husband wife love affair purnea

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार में एक शख्स ने जबरन अपनी पत्नी की दूसरी शादी करा दी। शादी पड़ोसी से हुई। शादी के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पड़ोसी की जमकर पिटाई कर दी। महिला दो बच्चों की मां है और अब उसे पति ने घर से भगा दिया है। वह उसी पड़ोसी के बरामदे पर रह रही है, जिससे उसके अवैध संबंध बताए गए हैं। मामला पूर्णिया जिले के केनगर थाना क्षेत्र के हाट धनहारा गांव की है। पूरे मामले के बारे में तब पता चला जब एक पीड़ित महिला एसपी से मदद मांगने के लिए पुलिस कार्यालय पहुंच थी। 

Trending Videos

महिला ने बताया कि 14 साल पहले उसकी शादी हुई है और उसे 10 साल की एक बेटी और 8 साल का बेटा भी है। उसके पति ने उसके ऊपर पड़ोसी से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया और गांव वालों को बुलाकर सरेआम तमाशा किया। उसे घर से बाहर भी निकाल दिया है। महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वह शौच के लिए जब घर से बाहर निकली तो लौटने पर उसका पति उससे उलझ गया। पड़ोसी से अवैध संबंध का आरोप लगाकर लोगों को जमा कर लिया। उसके बाद पड़ोसी को घर से बाहर निकालकर बुरी तरह सबने पीटा। इतना ही नहीं, उसने अपनी पत्नी की मांग में पड़ोसी से जबरन सिंदूर भी डलवा दिया और उसके घर ही भेज दिया। महिला ने बताया कि इस घटना के बाद वो अपने बच्चों को छोड़कर पड़ोसी के ही बरामदे पर रह रही है।

महिला अपने पति और बच्चों के साथ ही अभी भी रहना चाहती है और इसके लिए एसपी की मदद लेने पहुंची थी।महिला के साथ आरोपी पड़ोसी भी पहुंचा था। उसने बताया कि पीड़िता अपने पति की हरकतों से इस कदर तंग आ चुकी है कि वो आत्महत्या करने जा रही थी लेकिन उसने और उसकी पत्नी ने मिलकर उसे किसी तरह समझाया-बुझाया और बचा लिया. आरोपी पड़ोसी ने बताया कि उसकी शादी के 24 साल हो गए हैं और चार बच्चे भी है। उसके बाद जबरन इस महिला के साथ उसे जोड़ा जा रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>