Bihar News: पढ़ने गए तीसरी कक्षा के छात्र की डूबकर मौत, अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच जमकर किया हंगामा


स्कूल पहुंचकर अभिभावकों ने किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरुषोत्तमपुर में तीसरी कक्षा के छात्र राहुल कुमार की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। मामला शनिवार के दिन के मध्यांतर का है। बताया जा रहा है कि राहुल कुमार अपने दोस्त सौरभ और आलम सहित दो-तीन अन्य दोस्तों के साथ विद्यालय के बगल में रेलवे पटरी के पास गड्ढे में नहाने चला गया था। घटना की सूचना मिलने पर राहुल कुमार के परिजन सहित काफी संख्या में अभिभावक विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे।
अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके साथ ही हंगामा कर रहे लोग शिक्षक-शिक्षिकाओं से मारपीट करने पर आमादा थे। किसी तरह शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खुद को एक कमरे में बंद सुरक्षित किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार दलबल के साथ विद्यालय पहुंचे। फिर काफी मशक्कत के बाद मृतक राहुल कुमार के शव को कब्जे में लेकर थाने ले गए। उधर, उग्र भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। साथ ही कमरे में बंद शिक्षक-शिक्षिकाओं को किसी तरह भीड़ से सुरक्षित निकाल कर थाना ले जाया गया।
मृतक राहुल कुमार के अभिभावक पिता गुड्डू साह, माता राधा रानी और चाचा दीपक साह का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। मौके पर पहुंचे अभिभावक शेख हसनैन, गुड्डू साह, शेख मुन्ना, शेख लालबाबू सहित बहुत से लोगों ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। अभिभावकों का कहना था कि बच्चे विद्यालय आते हैं तो शिक्षकों का बच्चों पर नियंत्रण नहीं रहता है। तभी यह घटना घटी है। आखिर में राहुल कुमार की मौत का जिम्मेदार कौन होगा।
वहीं, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक इसतेयाक अहमद और वर्ग शिक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि राहुल कुमार आज विद्यालय नहीं आया था। विद्यालय में चाहरदीवारी न रहने के कारण बच्चे इधर-उधर भाग जाते हैं, लेकिन प्रयास किया जाता है कि बच्चे विद्यालय में रहें और पढ़ें।
वहीं, बीईओ कृष्णा कुमारी ने बताया कि मृतक राहुल कुमार जो तीसरी कक्षा का छात्र है। प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से पूछने पर पता चला कि वह आज विद्यालय नहीं गया था। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया। साथ ही कहा कि अंचल अधिकारी से बात कर मृतक राहुल कुमार के परिजनों को मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।