Bihar News: पटना में जेपी पथ कंगन घाट पर दो गाड़ियों की भीषण टक्कर, एक आरक्षी समेत छह लोग घायल
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: पटना में जेपी पथ कंगन घाट पर दो गाड़ियों की भीषण टक्कर, एक आरक्षी समेत छह लोग घायल Bihar News: Two vehicles collided at JP Path Kangan Ghat in Patna, six people including a constable injured](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/12/bihar-news-two-vehicles-collided-at-jp-path-kangan-ghat-in-patna-six-people-including-a-constable_2fe877dd84defff308271285bdb7725f.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाती क्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना के चौक थाना के जेपी पथ कंगन घाट पर शुक्रवार को तेज रफ्तार इनोवा और स्कॉर्पियो कार की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के आगे के भाग के परखच्चे उड़ गए। इसी दौरान अपनी ड्यूटी से वापस घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार एक सिपाही इसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिर सभी घायलों को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा। ट्रैफिक थाना और चौक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, इस बीच इनोवा कार का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि एक पुलिस जवान संजीव कुमार कोर्ट से ड्यूटी कर वापस अपने आवास लौट रहे थे। इसी दौरान दो गाड़ियों की टक्कर के बीच शिकार बन गए। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम मरीन ड्राइव कंगन घाट पर तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो और इनोवा गाड़ी की भीषण टक्कर हो गई। पीछे से एक मोटरसाइकिल से पुलिस का जवान कोर्ट से ड्यूटी करके वापस घर लौट रहा था। वह भी दो गाड़ियों की टक्कर के बीच हादसे का शिकार हो गया।