Published On: Wed, Jul 17th, 2024

Bihar News: पटना में गंगा स्नान करने के दौरान दो लड़कियां डूबीं, परिजनों में छाया मातम


Bihar News: Two girls drowned while bathing in Ganga in Patna, mourning among family members

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना जिले के बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान एक बच्ची और एक किशोरी डूब गईं। इस घटना से मौके पर सनसनी का माहौल व्याप्त हो गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले परिवार के एक सदस्य की मृत्यु हो गई थी। इसी सिलसिले में शेखपुरा जिले के बंगाली टोला से लोग बाढ़ के उमानाथ घाट पर श्राद्ध कर्म के बाद शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने आए थे। इसी दौरान तेज धार में दो लड़कियां बह गईं।

Trending Videos

 

गंगा स्नान करने के दौरान तेज धार में बही दोनों लड़कियों के चाचा विजय कुमार ने बताया कि शुद्धिकरण के लिए परिवार के साथ आए थे। गंगा स्नान करने के दौरान गंगा के तेज धार में बहने लगे। उसके बाद एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन लोग गंगा की तेज धार में बहने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से एक को बचा लिया गया। लेकिन चौदह वर्षीय अनु कुमारी और आठ वर्षीय माही गंगा की गोद में समा गईं। यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बाढ़ थाना अध्यक्ष ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान यह घटना घटी है। दोनों लड़कियों की खोजबीन में स्थानीय गोताखोर को लगाया गया है। जल्द ही किसी तरह से उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>